Hindi Story for Children - एक बुद्धिमान चूहा और निर्दयी शेर
एक जंगल में एक शेर रहता था। वह बहुत ही निर्दयी और क्रूर था। वह जंगल में जिस जानवर को चाहता खा जाता और बिना सीमा के शिकार करता रहता था। उसकी वजह से जंगल का हर जानवर परेशान था और यही सोचते रहते थे कि पता नहीं हमे इस निर्दयी राजा से मुक्ति कब मिलेंगी। उसी जंगल में एक चूहा भी रहता था, वह चूहा बहुत ही बुद्धिमान और चतुर था।
एक दिन शेर ने अपनी निर्दयता की हद पार कर दी, उसने बहुत से जानवरो को अपने गुस्से के कारण मार डाला, तब जंगल के जानवर बहुत परेशान हो गए। सभी जानवरो ने मिलकर एक सभा बुलाई जिसमे इस समस्या से कैसे निपटा जाये इस विषय पर चर्चा हुई। उस सभा में वह चूहा भी स्थित था, चूहे ने कहा "आप सभी को मेरा साथ देना होगा, यदि आप सभी मेरा साथ देंगे तो हम इस निर्दयी राजा से मुक्त हो जायेंगे। सभी जानवरो को चूहे की बुद्धिमता पर विश्वास था। सभी जानवरो ने चूहे का साथ देने का वादा किया। चूहे ने उनसे कहा "हमे सही वक्त आने का इंतज़ार करना होगा, जब सही वक्त आयेगा तो मै आप सभी के पास आऊंगा।
एक दिन शेर बहुत ही गुस्से में था, चूहे ने यह दृश्य देखा और जानवरो के पास पहुंचा। चूहे ने जानवरो से कहा "आप सभी को वैसा ही करना होगा जैसा मै करूँगा", सभी जानवर उसकी बात मान गए। तब चूहा शेर के पास गया और उसके साथ सभी जानवर भी गए। चूहा बोला "शेर-राजा की जय हो", शेर गुस्से में बोला "चले जाओ यहाँ से वरना मै तुम्हे खा जाऊंगा"। चूहा बोला राजा जी माफ़ करे किन्तु जंगल में एक दूसरा शेर आ गया है जो यह दावा कर रहा है कि वह इस जंगल का राजा है और अब सभी जानवर उसी का हुक्म मानेंगे। यह सुनते ही शेर को ओर ज्यादा गुस्सा आया और शेर बोला ऐसा उसने किससे कहा, तो सभी जानवरो ने कहा "महाराजा जी सभी जानवरो से कहा", शेर बोला "कोई जानता है वह कहाँ मिलेगा, आज मै उसी को मार डालता हूँ तभी सबको पता चल जायेगा कि जंगल का असली राजा कौन है"।
चूहा बोला, राजा जी मै आपको उसके पास ले चलता हूँ। चूहा शेर को जंगल से थोड़ी दूर पर स्थित एक कुँए के पास ले आया और वह शेर से बोला "राजा जी वह दूसरा शेर इस कुँए के अंदर रहता है"। शेर कुँए के पास गया और पानी में देखकर दहाड़ने लगा तो उसकी परछाई भी दहाड़ रही थी। शेर ने सोचा यह मुझे लड़ने के लिए कह रहा है शेर ने जरा भी न सोचते हुए कुँए के भीतर पानी में छलांग लगा दी और शेर उस पानी में ही डूब गया।
चूहे ने जाकर सभी जानवरो को यह बात बताई। सभी जानवरो ने चैन की साँस ली और बुद्धिमान चूहे को उसकी मदद के लिए धन्यवाद कहा और वहां से चले गए।
बच्चों के लिए कहानी से सीख -
1. अत्यधिक गुस्सा और घमंड करने से बुद्धि नष्ट हो जाती है।
2. कोई भी छोटा या बड़ा निर्णय गुस्से में नहीं लेना चाहिए।
यह भी पढ़े - Moral Stories for Children's in Hindi | Story for kids in Hindi | नमक व्यापारी और आलसी गधा
#Hindi #Story #Children #Kids #कहानी #बच्चों #Moral
0 Comments