Story for Children - एक मुर्गा और उसकी गलत सोच की कहानी
एक गांव में लोग रोजाना सुबह सूर्य के निकलने से पहले उठते और अपने-अपने कार्य में लग जाते थे। लोगो के उठने से पहले रोजाना मुर्गा सुबह के समय बोलता और उसके बाद लोग उठ जाते और अपना-अपना काम करने लगते थे। बहुत समय से वहां पर ऐसा ही चलता आ रहा था। तभी एक दिन कुछ चिड़िया उस मुर्गे के पास आकर बैठ गयी और उससे कहने लगी "यहाँ इस गांव में तो लोग सुबह-सुबह ही उठ जाते है हम जिस शहर से आये है, वहाँ के लोग तो दोपहर तक सोते ही रहते है और उसके बाद उठकर अपने कार्य करते है", यह सुनने के बाद मुर्गा उन चिडियो से कहने लगा "ये लोग जो सुबह-सुबह उठ जाते है यह सब मेरी ही वजह से है क्योंकि मै रोज सुबह जोर-जोर से कुक-डु-कु बोलकर उन्हें उठाता हूँ यदि मै ऐसा न करू तो ये भी सोते ही रहेंगे", चिडियो ने उसकी बातो को सुना और वहां से चली गयी।
![]() |
Story for Children in Hindi |
कुछ दिनों के बाद वे चिड़िया फिर से उस मुर्गे के पास आयी और उस गांव के लोगो के बारे में पूछने लगी, चिडियो ने मुर्गे से पूछा "क्या आज भी यहाँ के लोग सुबह ही उठते है", मुर्गे ने बड़े ही घमंड के साथ कहा "जब तक मै उठाता रहूँगा वो यू ही जल्दी उठते रहेंगे", चिडियो ने कहा "नहीं ऐसा नहीं है वे लोग आलस्य नहीं करते है और वे समय के महत्त्व को समझते है इसलिए ही जल्दी उठते है क्योकि वे जानते है कि 'समय ही जीवन' है", मुर्गे ने उनकी बात को सुना। ऐसा सुनने के बाद मुर्गा उनसे बोला यदि ऐसा है तो कल देखना जब मै नहीं बोलूंगा तो क्या होगा, ये लोग मेरे जगाये बिना नहीं उठ सकते ये सोते ही रहेंगे और देरी से उठकर अपना कार्य करेंगे। चिडियो ने कहा ठीक है, हम भी कल तक यही रहेंगे और देखेंगे कि क्या सचमुच ऐसा ही है जैसा तुम कह रहे हो।
अगले दिन सूर्य के उदय होने से पहले और लोगो के उठने से पहले चिड़िया मुर्गे के पास आकर बैठ गयी और इंतज़ार करने लगी लोगो के उठने का। उस दिन मुर्गा नहीं बोला लेकिन फिर भी लोग अपने समय से उठे और अपने-अपने कार्यो में लग गए, ऐसा देखकर मुर्गे ने चिडियो की ओर नज़र झुकाते हुए देखा। चिडियो ने मुर्गे को समझाया कि मित्र ये संसार किसी के लिए नहीं रुकता है, यदि कोई यह सोचता है कि मेरे बिना किसी का कार्य हो ही नहीं सकता तो यह उसका घमंड और गलत सोच है जो उसे आगे बढ़ने से रोकते है और वह हमेशा अपने उसी कार्य के करने के घमंड में रहता है। मुर्गा बोला "अब मै समझ चुका हूँ कि सभी का इस दुनिया में अपना-अपना महत्त्व है और किसी का कोई कार्य किसी के होने या न होने से नहीं रुकता है", चिडियो ने उसकी बाते सुनी और वहां से उड़ गयी।
बच्चो के लिए कहानी से सीख -
1. कभी भी व्यक्ति को अपने कार्य पर इतना घमंड नहीं करना चाहिए कि वह यह सोचने लगे की उसके बिना किसी का कार्य हो ही नहीं सकता।
2. सभी का इस संसार में अपना-अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है और किसी का जीवन व्यर्थ नहीं है।
यह भी पढ़े - Moral Stories for Children's in Hindi | Story for kids in Hindi | नमक व्यापारी और आलसी गधा
#Story #Children #kids #Hindi #Kahaniya
0 Comments